सिविल लाइन पुलिस ने छापा मारकर लाखों की शराब पकड़ी


छतरपुर 16  मई। एसपी कुमार सौरभ के निर्देश पर सिविल लाइन टीआई विनायक शुक्ला ने आज देर रात छापा मारकर  भारी मात्रा में लाखो की शराब पकड़ी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पायल ढावा के पीछे से मार्शल कार से उक्त अवैध शराब पकड़ी गई। शराब माफिया गाड़ी छोड़कर भागे,सिविल लाइन पुलिस गाड़ी मालिक एवं अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई में जुटी।