कलेक्टर ने पीआर कांवडकर, रिंकी साहू व आर ए मिश्रा की वेतन काटने के आदेश दिए 

 



छतरपुर 16 मई। रबी उपार्जन से संबंधित समीक्षा बैठक में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा पाया गया कि निरंतर दिए जा रहे निर्देशों के बावजूद भी भण्डारण, उठाव एवं निरीक्षण में उप पंजीयक सहकारी समितियां पी.आर.कांवडकर, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम रिंकी साहू और प्रबंधक वेयर हाउस कार्पाेरेशन आर.ए.मिश्रा द्वारा लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है। अत: शासकीय कर्तव्य निर्वाहन में बरती गई उदासीनता एवं लापरवाही के कारण कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है की उक्त अधिकारीयों को माह मई में आहरित की जाने वाली वेतन से एक दिवस का वेतन काटा जायेगा।