कोरोना के महासंकट के दौरान पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्याय ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक अनूठी पहल की है. न्यास द्वारा परशुराम जयंती के अवसर पर सतना जिले के लगभग 30 मंदिरों के पुजारियों के लिए राशन, दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाली आवश्यक सामग्री का सहयोग किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि देशभर में लॉकडाउन के दौरान लोगों का घरों से बाहर निकलना प्रतिबंधित है वहीं मंदिर परिसरों में धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम पूरी तरह प्रतिबंधित हैं. ऐसे समय में आर्थिक रूप से गरीब तबके को जहां जिला प्रशासन के साथ अन्य सभी सामाजिक संगठन सहयोग करते हैं, वहीं पूजा-पाठ के जरिए समाज का धार्मिक व सामाजिक प्रबोधन करने वाले धर्म के इन ध्वाजवाहकों पर किसी की नज़र नहीं पड़ती. यही वजह है कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास संकट की इस परिस्थिति में पुजारियों व धार्मिक अनुष्ठान से जुड़ी सज्जन शक्ति के सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है. न्यास के इस अभिनव व संवेदनशील प्रयास की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. लोगों को शुचिता के मार्ग पर अग्रसर करने वाले पुजारियों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के इस प्रयास में सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री मोतीलाल गोयल के साथ न्यास के कार्यकर्ता कामता पांडे, विजय तिवारी, कृष्णा पांडेय,अभिषेक तिवारी ‘अंशु’, शुभम तिवारी, अभिनव त्रिपाठी ‘रंजन’, बेटा शुक्ला, सचिन शुक्ला, कमलेश्वर अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल ‘गुड्डा’ , श्यामलाल गुप्ता, हरिओम गुप्ता, अनुराग गौतम, विजय दुबे,आदि की विशेष भूमिका रही. राशन, दैनिक जीवन हेतु उपयोगी सभी वस्तुओं के प्रदान करने के इस कार्यक्रम के प्रारंभ से पूर्व भगवान श्री परशुराम के चित्र पर न्यास के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की.सभी पुजारियों को न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र, नई दिल्ली का एक पत्र भी दिया गया।
*दैनिक जीवन के लिए उपयोगी हर वस्तु प्रदान की गई*
पुजारियों व उनके परिवारजनों को कोरोना की महामारी के दौरान किसी तरह परेशानी न हो इसलिए न्यास की ओर से दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं जैसे आटा (लगभग 10 किलो), चावल (3 किलो), दाल, रिफाइंड तेल, सरसों तेल, चीनी, साबुन, मंजन, घड़ी पाउडर, नमक, गरम मसाला, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, चाय पत्ती, आलू, सब्जियां, मास्क (4), सैनेटाइजर आदि का एक पूरा किट तैयार किया गया है. जिसके जरिए इस विषम परिस्थिति में उनका पूरा परिवार भरण-पोषण कर सके. न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि कोरोना संकट के इस भयावह हालात में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर देश ने जिस एकजुटता का परिचय दिया है, उससे हम निश्चित रूप से कोरोना पर विजय पाएंगे. मंदिरों के पुजारी घरों पर रहकर ही निरंतर राष्ट्र को इस विपत्ति से मुक्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इस संकट की घड़ी में उनकी चिंता करना हमारा कर्तव्य है.
*इन मंदिरों में हो रहा वितरण*
श्री बिहारी जी मंदिर (कोतवाली चौक), श्री सत्यनारायण मंदिर (चौक बाज़ार), श्री तुलसी मानस मंदिर (कौतवाली चौक), श्री मार्कण्डेय मंदिर (जयस्तंभ चौक), श्री केशव दास मंदिर (पावर हाउस चौक), श्री राम दरबार मंदिर (सुभाष पार्क), श्री हनुमान मंदिर (पन्नीलाल चौक), श्री दुर्गा मंदिर (नगर निगम), श्री शंकर जी मंदिर जगतदेव तालाब मंदिर-3, श्री खेरमाई मंदिर (खेरमाई रोड),श्री व्यंकटेश मंदिर (मुख्तयार गंज), श्री दुर्गा जी मंदिर (प्रेम नगर), श्री साईं बाबा मंदिर (राजेंद्र नगर), श्री शनिदेव मंदिर (धवारी), श्री हनुमान मंदिर (सिविल लाइन),श्री हनुमान मंदिर (सेमरिया चौक), श्री राधा रमण मंदिर (पुरानी आबकारी), श्री संतोषी माता मंदिर (कोलगंवा) समेत तीन दर्जन से अधिक मंदिरों में राहत सामग्री का वितरण कार्य संपन्न किया जा रहा है.
*लगातार राहत कार्यों में जुटा है पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास*
लॉकडाउन के पहले दिन से ही सतना में प्रवासी मज़दूरों और जरुरतमंदों की मदद के लिए काम कर रहा है. न्यास के कार्यकर्ता राशन और भोजन वितरण के साथ महानगरों से पैदल चलकर आ रहे लोगों को प्रशासन के सहयोग से उनके गंतव्य तक पहुंचाने में भी सहयोग कर रहे हैं. हालही में श्रीमती शांति मिश्रा जी की तृतीय पुण्यतिथि में व्यापक रूप से शहर में राहत कार्यों के लिए सेवा दिवस मनाया गया।