मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के लिए गुरुवार का दिन बेहद निराशाजनक रहा। अब तक बुंदेलखंड कोरोना महामारी से लगभग अछूता था। अभी तक सागर में दो व टीकमगढ़ में केवल एक कोरोना पॉजिटिव मरीज था जबकि बाकी जिलों में एक भी मरीज नहीं है, लेकिन गुरुवार को जहां टीकमगढ़ जिले में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला वही सागर जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इस तरह अब मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हो गई है जिनमें सागर जिले के कुल 5 व टीकमगढ़ जिले के 2 मरीज शामिल है। सागर में पहले एक टिक टॉक कलाकार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी इसके बाद उसका दोस्त भी संक्रमित निकला। आज उसके परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव निकल आए। आशंका जताई जा रही है कि अभी और लोगों के बीच संक्रमण होने की पुष्टि हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग मरीज एक वा दो की ट्रैवल हिस्ट्री के हिसाब से लोगों की जांच कर रहा है। आज 3 नए मरीज मिलने के बाद इनके निवास स्थान के आसपास के इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है। इसी के साथ सागर कलेक्टर ने शहर में तीन नए कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिए हैं। वही टीकमगढ़ जिले में भी एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम मिलकर पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
बुंदेलखंड में पैर पसार रहा कोरोना : सागर में 3 व टीकमगढ़ में 1 नया मरीज मिला