गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी ने देह त्यागी, सोमवार को कटनी में होगा अंतिम संस्कार
कटनी 17 मई। गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी रविवार को ब्रम्हलीन हो गए। उन्होंने कटनी स्थित दद्दा आश्रम में रात 8.27 बजे देह त्यागी। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उन्हें 8 मई को माइनर पैरालिसिस अटैक आने पर दिल्ली ले जाया गया था। शनिवार की शाम गंगाराम अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई…